दुनिया भर की बड़ी कंपनियों में भारतीयों की धाक बढ़ती जा रही है। पराग अग्रवाल के ट्विवटर CEO बनने के बाद एक और भारतीय, लीना नायर (Lena Nair), को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) नियुक्त किया है। अभी तक वह यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी।

लीना नायर (Lena Nair) का जन्म 1969 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से की है। एक मीडिल क्लास फैमिली में जन्मीं लीना बचपन से ही बहुत महत्वाकांक्षी हैं। वह बताती हैं, कि एमबीए करने के लिए उन्हें अपने पिता को मनाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि, ”शुरूआत में मेरी भूमिका एक सेल्समैन की थी। इस दौरान मुझे हरियाणा और दिल्ली में चाय बेचने की जिम्मेदारी दी गई थी”। उन्होंने कहा कि, ”बाद में मुझे काम करने के लिए दक्षिण भारत जाना पड़ा, जहां एक कारखाने में मैं मैनेजंमेंट टीम में शामिल हो गई, जहां मैंने फैक्ट्री यूनियन्स के साथ कैसे काम करना और उनसे कैसे निपटना है, ये सीखा और फिर फैक्ट्री में प्रोडक्शन कैसे होता है, इसके बारे में सारी जानकारियां हासिल की।”

1969 में जन्मीं नायर ने 2013 में भारत से लंदन का रुख कर लिया था। उस समय उन्हें Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। इसके बाद 2016 में वह यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं। भारतीय मूल की लीना नायर भारत का नाम खूब रोशन कर रही हैं।

यह भी पढ़े :- 20 रेलगाड़ियों में सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा, जनवरी से होगी शुरुआत

लीना जनवरी में Chanel के साथ जुड़ेंगी और लंदन ऑफिस से कामकाज देखेंगी. यूनिलीवर ने बताया कि सीएचआरओ लीना नायर ने जनवरी 2022 से पद छोड़ने का निर्णय लिया। वह Chanel Ltd के साथ ग्लोबल सीईओ के तौर पर करियर की अगली पारी शुरू करने जा रही हैं। वह अभी तक यूनिलीवर के कारोबार और फाइनेंशियल मामलों में अहम भूमिका निभाती आई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version