मुंबई: एक बार फिर मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स मैगजीन में जगह बनाई है. दरसल भारत की 10 सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में उन्होने पहला स्थान हासिल किया है. मिली जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 84.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है. जबकी दूसरे स्थान पर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी हैं, जिनकी संपत्ती 3.75 लाख करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर है।

भारत के तीन रत्न:
जारी किए गए लिस्ट में मुकेश अंबानी, अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी और एचसीएल के संस्थापक शिव नादर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फोर्ब्स ने कहा कि, “भारतीय अरबपतियों की कुल संख्या पिछले साल 102 से बढ़कर इस साल 140 हो गई और इनकी संयुक्त संपत्ति लगभग दोगुनी होकर 596 अरब डॉलर हो गई है”

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति:
मुकेश अंबानी सिर्फ भारत के नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी ऑयल एंड गैस, टेलिकॉम, रिटेल सहित कई सेक्टर के पैसे शामिल हैं, जिसके आधार पर उनको नंबर वन माना गया है। यह डाटा ऐसे समय में आया है जब कोरोना की मार से पूरी दुनिया बेहाल है।

भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची
मुकेश अंबानी- नेट वर्थ: $ 84.5 बिलियन
गौतम अडानी- नेट वर्थ: $ 50.5 बिलियन
शिव नादर- नेट वर्थ: $ 23.5 बिलियन
राधाकिशन दमानी- नेट वर्थ: $ 16.5 बिलियन
उदय कोटक- नेट वर्थ:: $ 15.9 बिलियन
लक्ष्मी मित्तल- नेट वर्थ: $ 14.9 बिलियन
कुमार बिड़ला- नेट वर्थ: $ 12.8 बिलियन
साइरस पूनावाला- नेट वर्थ: $ 12.7 बिलियन
दिलीप शांघवी- नेट वर्थ: $ 10.9 बिलियन
सुनील मित्तल और परिवार- नेट वर्थ: $ 10.5 बिलियन

Share.
Exit mobile version