मुंबई: एक तरफ देश में कोरोना संकट को लेकर कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी तरफ इसपर जमकर सियासत भी होने लगी है. आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक कर एहतियात बरतने और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया।

नवाब मलिक ने क्या कहा:
केंद्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए नवाब मलिक ने कहा कि, “मुंबई के प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन खत्म हो गई है. सरकार की तरफ से वैक्सीन को लेकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. राजनीति की जा रही है. मुश्किल के इस दौर में किसी को राजनीति नहीं करके बल्कि मदद करने के लिए सामने आना चाहिए”

उद्धव ठाकरे ने पीएम को लिखा था खत:
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया था कि, 25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमती दी जाए।

Share.
Exit mobile version