नई दिल्ली/ सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 21 से 25  पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये व डीजल की कीमत 98.80 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.36 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.17 रुपये लीटर है।

जानिए अपने शहर के दाम

दिल्ली: पेट्रोल – ₹102.64 प्रति लीटर; डीजल -₹91.07 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹108.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.48 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –₹106.21 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.66 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹111.14 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.05 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹103.36 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.17 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –100.23 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.59 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 99.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.49 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –₹105.54 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –₹98.80 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.80 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़े – त्योहारी सीजन के आने से पहले सोना चांदी के दामों में आई रफ्तार, जानें आज के भाव

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 

हर दिन 6 बजे जारी होते हैं लेटेस्ट दाम

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। लेटेस्ट रेट्स के लिए आप एसएमएस के अलावा IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version