Stock Market Crash: आजकल शेयर बाजार (stock market) में भारी गिरावट का दौर चल रहा है। अब तो हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। शेयर बाजार में निवेश (invest) करने वालों के लिए बाजार में बना रहे काफी मुश्किल होता जा रहा है। निवेशकों को हर घाटा हो रहा है। ऐसे में शेयर बाजार की शीर्ष 10 कंपनियों को बीते हफ्ते 3.9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।

ये बात शेयर बाजार की सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन (Top-10 Companies MCap) वाली टॉप-10 कंपनियों की है। इन कंपनियों के शेयर में तेजी से गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते इन कंपनियों के 3.9 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

टीसीएस का गिरा सबसे अधिक एमकैप

पूरे सप्ताह में टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,01,026.4 करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 84,352.76 करोड़ रुपये घटकर 17,51,686.52 करोड़ रुपये रह गई।

ये भी पढ़ें: Bitcoin Price Crash: क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक हुए कंगाल, 20,000 डॉलर के नीचे पहुंचा बिट्कॉइन

इनके मार्केट कैप में भी आई गिरावट

बात सिर्फ यही तक नहीं तक नहीं है। ICICI Bank के मार्केट कैप में 22,203.69 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,78,540.58 करोड़ रुपये पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 20,535.43 करोड़ रुपये घटकर 4,96,351.15 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 18,563.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,93,575.37 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल की 16,009.26 करोड़ रुपये घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपये रह गई।

इन कंपनियों का नाम है शामिल

इसके अलावा टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवीर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version