IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया (Indian Team) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज (19 जून) को बेंगलुरु में खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी सीरीज उसकी हो जाएगी। पहले दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल की थी। लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दो लगातार मैचों में जीत हासिल की।

भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचने का मौका है। दरअसल , भारत अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी घरेलू सीरीज नहीं जीता है। इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम दो बार टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई, लेकिन मेजबान टीम सीरीज जीतने में नाकाम रही। ऐसे में अब ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli-Babar Azam: एक टीम में खेल सकते हैं विराट कोहली और बाबर आजम, ACC कर रही ये प्लान

पंत के पास इतिहास रचने का मौका

साल 2015 में भारत पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेला था। उस समय एमएस धोनी के कप्तानी में भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हार मिली थी। फिर साल 2019 में साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर आई। विराट कोहली की कप्तानी में भारत सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रहा था।

सीरीज के इस अङम मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मुकाबले में सबकी नजरें ऋषभ पंत पर होगी जो अब तक बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं। पंत पिछले चारों मुकाबलों में खराब शॉट खेलते हुए आउट हुए हैं।

टीम स्वार्ड

भारत: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डर डुसेन, मार्को जानसेन.

यह भी पढ़ें: T20 Blast 2022: डेब्यू मैच में ही कोहली के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ ने मैदान में मचाई तबाही, देखें वीडियो 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version