Tata Motors: भारतीय शेयर बाजार पिछले काफी समय से कभी ऊपर तो कभी नीचे जा रहा है। ऐसे में जहां लगभग सभी कंपनियों के शेयर डावाडोल स्थिति में बने हुए हैं। वहीं, एक कंपनी के शेयर पिछले लंबे वक्त से अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। देश की जानी-मानी कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर्स ने कम वक्त में अपने निवशकों को करोड़ों का रिटर्न दिया है।

टाटा मोटर्स के निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा

आपको बता दें टाटा मोटर्स के पिछले दो से ढाई साल काफी शानदार गुजरे हैं। टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में काफी तेजी से उछाल आया है और वहीं, इसी वजह से कंपनी के शेयर्स पर सीधा असर पड़ा है। ऐसे में टाटा मोटर्स के शेयर काफी तेजी से ऊपर की ओर गए है। बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स ने बीते दो से ढाई सालों में अपने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स के शेयर्स में 600 फीसदी से अधिक की तेजी आई है और निवेशकों को 7 गुना अधिक मुनाफा हुआ है।

ये भी पढे़ं: Reliance AGM 2022: रिलायंस की वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी कर सकते हैं कई बड़ी घोषनाएं, 5जी लॉन्च पर सबकी निगाहें

कितना बढ़ा शेयर का भाव

गौरतलब है कि साल 2020 में टाटा मोटर्स के एक शेयर का भाव 65 रुपये के करीब था, जबकि बीते हफ्ते के आखिर कारोबारी सत्र यानि कि शुक्रवार को इसमें 1 फीसदी से अधिक की मजबूती आई और इसके शेयर 465 रुपये के भाव पर बंद हुए। ऐसे में टाटा मोटर्स के शेयर्स में बीते दो सालों में 600 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। इस दौरान निवेशकों को 7 गुना से अधकि का रिटर्न हासिल हुआ।

मार्केट कैप में हुआ इजाफा

वहीं, शेयर बाजार के कई जानकारों का कहना है कि टाटा मोटर्स के ये उछाल आगे भी जारी रहेगा, जो निवेशकों के लिए भी काफी अच्छा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी कंपनी का मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के शेयरों में बीते एक साल में 62 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें: Mahindra: महिंद्रा की इस गाड़ी से लोगों ने की तौबा, एक भी कार की नहीं हुई बिक्री

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version