UP DA Hike: देश में लगातार महंगाई (inflation) की मार आम आदमी पर बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में 16 लाख सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। आपको बता दें कि 16 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 11 लाख से अधिक पेंशनर्स को इसका लाभ जुलाई महीने से ही मिलने लगेगा।

सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जुलाई महीने से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी महीने से प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में ये खबर हर सरकारी कर्मचारी के लिए बड़ी है। साथ ही सरकारी कर्मचारी को जुलाई महीने से बढ़ा हुए डीए को उनके पीएफ अकाउंट के साथ जोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Business Idea: इस बिजनेस में होगी आपकी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरु

वित्त विभाग ने किया साफ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रदेश के वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते को लेकर सफाई जारी की है। वित्त विभाग ने कहा कि सरकार ने जो तीन बिंदुओं में आदेश जारी किया है, उसमें किसी को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। 1 जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त महीने से हर सरकारी कर्मचारी को दिया जाएगा। जबकि कर्मचारियों ने ये समझा कि उन्हें बढ़ा हुआ डीए अगस्त की सैलरी के साथ सितंबर में मिलेगा।

इतनी हुई डीए में बढ़ोतरी

दरअसल, यूपी के सचिवालय के प्रमुख ने ये मांग की थी कि सरकार बढ़े हुए डीए को लेकर सफाई पेश करें। ताकि जो जुलाई महीने का वेतन अगस्त में देना है, उसमें बढ़ी हुई महंगाई दर का भुगतान किया जा सकें। गौरतलब है कि अभी यूपी के सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है। सरकार ने अब महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब सभी सरकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Trick To Block Spam Calls: स्पैम कॉल्स से बचने का नया तरीका, अब नहीं होंगे परेशान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version