उत्तर प्रदेश में अब माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा के पैटर्न में बदलाव होने वाला हैं। प्रदेश में अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) का अनुपालन किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर कहा हैं कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न साल 2023 का नया सत्र शुरू होने के पहले लागू करें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा हैं कि 12वीं में बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न साल 2025 तक लागू किया जाए जिससे कि संरचनात्मक शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार का काम पूरा किया जा सके।

इस कैबिनेट बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से एक्शन प्लान प्रजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने और भी कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर असेवित (Unserved) क्षेत्रों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज की स्थापना के लिए अभी से रणनीति बनाकर काम शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, रियल टाइम मॉनीटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और इंटीग्रेटेड डाटा मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था लागू करें।

यह भी पढ़ें : AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ द्वारा ‘यंग ग्लोबल लीडर 2022’ के खिताब से नवाजित

इंटर्नशिप प्रोग्राम की करें शुरुआत

सीएम योगी ने कहा कि 9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप प्रोग्राम, जॉब ओरिएंटेड स्किल एडुक्शेन और राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण की स्थापना की दिशा में काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि पांच साल पर स्कूलों का मूल्यांकन और सर्टिफिकेशन भी शुरू हो। बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि दो साल के अंदर संस्कृत शिक्षा निदेशालय का गठन किया जाए। सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक पुरस्कारों के लिए मानकों में संशोधन करने पर विचार भी करें।

विद्यालय में रहेंगे वाईफाई

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सौ दिनों के अंदर राजकीय विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा, सभी विद्यालयों की वेबसाइट, सभी विद्यार्थियों की ईमेल आइडी, राजकीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया की शुरुआत अभी से तेज कर दें। बच्चों के करियर को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्रीं ने कहा कि करियर काउंसिलिंग पोर्टल ‘पंख’ का विकास, विद्यालय आनलाइन अनुश्रवण श्रेणीकरण और ई-लाइब्रेरी पोर्टल को भी विकसित किया जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version