उत्तर प्रदेश में विधानसभा तथा विधान परिषद के चुनाव में पशानदार जीत दर्ज करने बाद भी भारतीय जनता पार्टी का विपक्षी दलों पर जोरदार हमला जारी है। लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से वार्ता में केन्द्र तथा प्रदेश की सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को गिनाने के साथ ही विपक्षी दलों के पहले इनके कल्याण के कामों की अनदेखी का बड़ा आरोप लगाया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में सपा सरकार ने प्रधानमंत्री 18000 आवास बनाने का काम किया था हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार ने 4400000 प्रधानमंत्री आवास बनाने का काम किया है| केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का काम जल जीवन योजना नाम से लोगों के घरों में शुद्ध जल देने का काम किया गया।

यह भी पढ़ें : SGPC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह ने सीएम भगवंत मान पर लगाया आरोप, नशे की हालत में गुरुद्वारे में टेका माथा

कांग्रेस की सरकार की बात करें तो राजीव गांधी जी ने संसद में खुद खड़े होकर कहा था अगर हम दिल्ली से ₹1 भेजते हैं भेजते भेजते 15 पैसे बचकर पहुँचता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने के बाद डीवीडी के माध्यम से गरीबों के खातों में सीधा पैसा जाता है।

जब हमारे देश में कोरोना का संकट आया तो रोज खाने रोज कमाने वालों के ऊपर रोज़ी रोटी का लॉकडाउन के कारण संकट आ गया प्रधानमंत्री आने योजना के तहत दो करोड़ 37 लाख टन अनाज देने का काम किया गया। साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज प्रयागराज में हुए एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि जो भी इस घटना के दोषी होंगे उसको खोज निकालने का काम किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version