राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि लालू प्रसाद यादव इन किसी भी जवानों के संपर्क मे नहीं आए हैं। ये सभी जवान लालू यादव के बंगले के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात थे। फिलहाल लालू प्रसाद यादव रांची के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में भर्ती हैं।

रिम्स के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे 9 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को हटा कर दूसरे जवानों को सुरक्षा के लिए लगा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले 25 जुलाई को भी लालू प्रसाद यादव के देखभाल मे लगे तीन केयरटेकर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं। उनको अदालत ने
तीन अलग-अलग मामलों में दोषी करार देते हुए 14 साल की सजा सुनाई थी। लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद रांची के रिम्स में भर्ती हैं। वो 23 दिसंबर, 2017 से रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं। वो न्यायिक हिरासत के तहत ही रिम्स में भर्ती हैं।

Share.
Exit mobile version