भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं आप से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने यह ऐलान किया है की वह अपनी सैलेरी किसानों की बेटियों के शिक्षा और कल्याण के ऊपर खर्च करेगें। हरभजन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की “राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए योगदान के रूप देना चाहता हूं। मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं. जय हिन्द.”

आपको बता दे कि हाल ही में हरभजन सिंह पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह खेलों को बढ़ावा देंगे, क्योंकि उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह ईमानदारी से निभाएंगे।

यह भी पढ़ें : SGPC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह ने सीएम भगवंत मान पर लगाया आरोप, नशे की हालत में गुरुद्वारे में टेका माथा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है । हरभजन 20 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाजी के रीड की हड्डी माने जाते थे । उन्होंने IPL में, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। भज्जी ने अपने 23 साल के क्रिकेट करियर को दिसंबर 2021 में विराम दिया था। वह 2007 और 2011 विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version