कश्मीर घाटी में आतंकियों की नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इसी कड़ी में सेना को बड़ी सफलता हांथ लगी है. दरसल सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकी मारे गए। सेना को इन आतंकियो के विषय में खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। उसके बाद सेना ने यह कार्रवाई की। सुरक्षाबलों को इस इलाकें में कई और आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली है।

सेना के हवाले से बताया गया की तलाशी अभियान के दौरान पहले आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई. इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को मारा गया। फिलहाल सेना आतंकियों की पहचान कर रही है. आतंकियों के विषय में सेना को अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

सेना की तरफ से पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी गई लेकिन आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की जिसमें आतंकि ढेर हो गए। बताया जा रहा है की आतंकियों की संख्या तीन थी लेकिन एक आतंकी मौके से फरार होने में सफल रहा। हालांकि सुरक्षाबलों के द्वारा तलाशी आभियान चलाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version