रांची: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 20.9 लाख के करीब पहुंच गई है. ऐसे में आम से लेकर खास लोग कोरोना की चपेट में आने से खुद को नही बचा सके हैं। ताजा मामला झारखंड का है जहां सीएम आवास में काम करने वाले 40 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सचिव रैंक का एक अधिकारी, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करने वाले अन्य कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. फिलहाल इस मामलें की सूचना मुख्यमंत्री आवास को दे दी गई है। औऱ इनके संपर्क में आने वालों की लिस्ट मांगी गई है।

सीएम हेमंत सोरेन पर मंडराया कोरोना का खतरा:
हाल के दिनों में झारखंड के कई विधायक कोरोना की चपेट में थे, जिसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को क्वारंटाइन किया था। सीएम हेमंत सोरेम की पत्नी कल्पना सोरेन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ड्राइवर के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई। इसके अलावा मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्‍त सचिव भी कोरोना से संक्रमित मिले थे.

Share.
Exit mobile version