कोरोना काल में एक तरफ बीमारी ने लोगों को परेशान किया है तो अब आग भी मरीजों को परेशान करने लगे हैं। दरसल गुजरात के अहमदाबाद के एक कोरोना अस्पताल में हुई आगलगी की घटना में 8 मरीजों की मौत हो गई थी, लेकिन अब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित एक होटल में लगी अचानक आग ने 7 लोगों की जान ले ली है। इस होटल को एक अस्पताल के द्वारा कोविड-19 की सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि राहत की बात ये है कि अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। और दर्जनों लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कोरोना संक्रमित मरीजों पर आग की मार:
एक हफ्ते में यह आग लगने की दूसरी घटना है। इसके पहले अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। हालांकि अहमदाबाद की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। वही विजयवाड़ा में हुई आगलगी की घटना में अब जांच के आदेश दे दिए गए. तथा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version