साल 2020 के अंत तक न जाने और कितनी दुर्घटनाएं होंगी। हर रोज़ देश के किसी न किसी शहर में कोई न कोई दुर्घटना हो ही जाती है। भारत देश की मायानगरी मुंबई में स्थित नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में कल देर रात आग लग गई। आग ने इतना भीषण रूप ले लिया था कि पूरे मॉल में वेंटिलेशन की व्यवस्था न होने के कारण धुआं काफी ज्यादा भर गया था। अब आग की वजह से पूरे मॉल में धुआँ इतना ज़्यादा भर चुका था कि मॉल के शीशे तोड़ने पड़े ताकि सारा धुआँ बाहर निकल सके। लेकिन, राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस भयंकर हादसे के समय करीब 500 लोग मॉल में मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

मॉल में लगी आग ने ऐसा भीषण रूप ले लिया था कि आग की उठती लपटों को काफी दूर से भी देखा जा सकता था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉल के आस पास की दुकानों को तुरंत खाली करा दिया गया। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी और फिर ये पूरे फ्लोर पर फैल गई। घटनास्थल पर मौजूदा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए पर स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल और मुम्बई की मेयर किशोर पेडनेकर भी पहुचीं।

Share.
Exit mobile version