आखिरकार, मेहनत रंग लायी। किसी ने ठीक ही कहा है कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। बागपत से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह (Former Minister of State of Human Resource Development of India) की काफी कोशिशों के बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे बनकर तैयार हो ही गया है। जिसके बारे में जानकारी देने के लिए सांसद सत्यपाल सिंह ने एनएचएआई ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बागपत से 5 नेशनल हाइवे गुजरेंगे जिससे जिले का विकास होगा। लोग ये सोचते थे कि ये रोड आखिर कब बनेगी तो आज उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है। जब वो दिल्ली से आते हैं और इधर से निकलते हैं तो उन्हें आत्मसंतुष्टि होती है कि इस क्षेत्र के लिए उन्होंने कुछ योगदान किया है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

डॉ सत्यपाल सिंह ने कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर कहा कि 70 वर्षों बाद देश के किसानों को आजादी मिली है। पूरे देश के किसानों के लिए ये कानून है फिर पंजाब में ही क्यों विरोध हो रहा है। अपने कर्मों और 1984 दंगो को भुलाने के लिए कांग्रेस के लोग आंदोलन में शामिल हैं क्योंकि सीधा साधा किसान इस तरह विरोध नहीं करता है। किसान सारे देश में हैं लेकिन ये विरोध केवल पंजाब के अंदर क्यों हो रहा है। कानून किसानों के हित में हैं और देश के प्रधानमंत्री किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं। भारत सरकार ये कह चुकी है कि वो किसानों से 24 घंटे मिलने को तैयार है, कानूनों में सुधार लाने के लिए तैयार है। बार बार एमएसपी की बात की जाती है सरकार कह चुकी है कि एमएसपी जारी रहेगी। मंडियां ओर सरकारी खरीद जारी रहेगी। उन्हें नहीं समझ आ रहा कि इतना बड़ा बवंडर क्यों खड़ा किया गया है।

Share.
Exit mobile version