भई! बॉलीवुड की रील लाइफ और रियल लाइफ में काफी अंतर होता है। मतलब आपको रील यानी कि टीवी स्क्रीन पर जो बेस्ट फ्रेंड दिखेंगे, वही आपको रियल लाइफ में सबसे बड़ा दुश्मन दिखेगा। अब आप तन्नू वेड्स मनु की दो बेस्ट फ्रेंड्स को ही देख लीजिए। मेरा मतलब स्वरा भास्कर और कंगना रनौत से है। कैसे रील लाइफ यानी कि मूवी में ये दोनों एक दूसरे का साथ देते हुए नज़र आती हैं तो वहीं रियल लाइफ में ये दोनों आये दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे को मुँहतोड़ जवाब देते हुए नज़र आती हैं।

स्वरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना ये बयान दिया कि – अच्छे आर्टिस्ट का अच्छा इंसान होना जरूरी नहीं है। अब जब स्वरा भास्कर से उनके इस बयान के बारे में पूछा गया तो स्वरा ने जवाब देते हुए कहा कि – मेरा मतलब सिर्फ कंगना से नहीं है। ये सच है हमारे झगड़े हुए हैं, लेकिन इस बारे में सोचने की जरूरत है कि सभी अच्छे आर्टिस्ट, अच्छे इंसान नहीं होते। हम कई बार यह गलती कर देते हैं, इसलिए कि किसी एक्टर ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान या किसी हीरोइक कैरेक्टर का रोल प्ले किया है तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं। किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस एक्टर में टेलेंट है, वो अपने काम में अच्छा है. यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो। एक्टिंग किसी दूसरे प्रोफेशन की तरह ही है। जैसे एक डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर अपने काम में बहुत अच्छे हों। लेकिन वह अच्छे इंसान भी हों, यह जरूरी नहीं। एक्टर्स के साथ भी ऐसा ही है।

Share.
Exit mobile version