विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही लगातार नेताओं और मंत्रियों के दलबदल का सिलसिला जारी है। बीजेपी से लगातार मंत्री और नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। लोधी ने अपने इस्तीफे में  पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के पीछे पिछड़े वर्ग के साथ-साथ दलितों की उपेक्षा का हवाला दिया। बता दें कि घनश्याम सिंह लोधी उत्तर प्रदेश में ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा हैं।

समाजवादी पार्टी पर लगाया दलितों की उपेक्षा का आरोप

सिंह ने हिंदी में लिखे पत्र में कहा, “समाजवादी पार्टी में पिछड़े वर्ग के साथ-साथ दलितों की उपेक्षा मुझे पीड़ा देती है और इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी से छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने हाल ही में सपा ज्वाइन की है। दोनों नेताओं के पार्टियों में आते ही एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने इस्तीफा दे दिया। वहीं अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा- इस बार सभी उत्पीड़ित, दलित, उपेक्षित एकजुट होंगे, और भाजपा की अनन्य राजनीति पर समाजवादी पार्टी की समावेशी राजनीति की जीत होने जा रही है। अखिलेश यादव ने इन्हें लखनऊ स्थित सपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़े: आधी रात अखिलेश यादव से मिलने आते हैं बीजेपी नेता, कई नेता सपा के संपर्क में- ओम प्रकाश राजभर

बागी बीजेपी नेता सपा में शामिल


वहीं मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सभी बागी ‘सामाजिक न्याय’ के इन मुद्दों के साथ सपा में शामिल हो गए थे। इस बार सपा की जीत प्रदेश में पक्की है। बता दें कि मौजूदा विधायक भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा और ब्रजेश कुमार प्रजापति सपा में शामिल हो गए हैं ये सभी विधायक और मंत्री बीजेपी से आए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। जहां पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, वहीं दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए क्रमश: 10, 14, 20 23 और 27 फरवरी को मतदान होगा 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version