Agneepath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे को पहुँचा रहे हैं। दो दिनों में युवकों ने कई ट्रेनों में आगजनी की है।

उग्र प्रदर्शन करने वाले युवकों से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हिंसक प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। समाचार एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, “मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए।”

बिहार में उग्र प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि करीब डेढ़ हजार की संख्या में भीड़ दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, जिसे हटा दिया गया है। करीब 2 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बिहार के मोहिउद्दीन नगर में जम्मू तवी एक्सप्रेस में और लखीसराय जंक्शन पर खड़ी एक ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।

इसके अलावा शुक्रवार को छात्रों ने उत्तर प्रदेश के बलिया स्टेशन पर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर खड़ी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस और बलिया लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस में भी तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा

ये भी पढ़ें: Agneepath Scheme: जनरल वीके सिंह का बड़ा दावा, ‘हिंसा के पीछे विपक्ष का हाथ, राहुल गांधी को बचाने की हो रही कोशिश’

अब तक 35 ट्रेनें हुई रद्द

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। जबकि बुधवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं। इन राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन देखा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version