सुशांत सिंह राजपूत केस : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का केस ऐसे मोड़ पर आ चुका है कि जहां पर पुलिस से लेकर सीबीआई टीम तक, डॉक्टर्स से लेकर मेडिकल रिपोर्ट्स तक, सेलेब्रिटीज़ से लेकर आम जनता तक, नेता से लेकर राजनेता तक, टीवी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक….हर कोई अपनी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हट रहा है और इन्हीं सब राय के साथ इस केस के धागे सुलझने की बजाय उलझते ही जा रहे हैं। अब आप खुद ही इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि पहले मुंबई पुलिस ने दो महीनों के अंदर ही अंदर इस केस को सुसाइड का मामला बताया और मामला रफा दफा करने की कोशिश की उसके बाद जब हर तरफ से जनता का , सुशांत के चाहने वालों का और मीडिया का दवाब बनते हुए देखा तब इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गयी। सीबीआई को इस केस की जिम्मेदारी मिलते ही पहले तोसीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को लेकर जो खुलासे किये वो बेहद ही चौंका देने वाले थे। उसके बाद तो जो बॉलीवुड की बखिया उधड़ी है वो सब आपके सामने है। अब एक तरफ आधे लोग इस बात के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की है और आधे लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि चाहे कुछ भी हो जाता लेकिन सुशांत जैसा दिलखुश व्यक्ति आत्महत्या कर ही नहीं सकता।

कई बार जांच हुई जिसके बाद अलग- अलग रिपोर्ट्स भी सामने आयी। इन सब उधेड़बुन में एक और नया मामला सामने आ गया था और वो मामला था ड्रग्स का। इस मामले में कई नामचीन सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आये। न जाने अभी कितने ओर खुलासे होने बाकी हैं। इन सभी उथल पुथल के बाद इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है । एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता का एक ऑडियो टेप लीक हो रहा है जिसमें वह स्वीकार करते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सुशांत की हत्या हुई थी। यह ऑडियो टेप तब का बताया जा रहा है जब उन्होंने सुशांत की फोटो देखी थी लेकिन जब जांच हुई तो तब डॉक्टर सुधीर गुप्ता भी यही कहे रहे हैं कि सुशांत ने आत्महत्या की है और ये मामला मर्डर का न होकर सुसाइड का ही है। बता दें कि सुधीर गुप्ता उसी टीम के हेड हैं जिन्होंने सुशांत केस की फॉरेंसिंक रिपोर्ट सौंपी थी । लेकिन सोचने वाली बात तो ये है कि डॉक्टर सुधीर गुप्ता का ये ऑडियो टेप ऐसे समय में सबके सामने आ रहा है, जब कुछ ही दिनों पहले एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट से ये पता चला कि सुशांत का मर्डर नहीं हुआ बल्कि उन्होंने सुसाइड किया है। अब इस केस में इतनी उधेड़बुन देखने के बाद ये बात समझ ही नहीं आ रही है कि क्या सच है और क्या झूठ है।

Share.
Exit mobile version