देश का जाना-माना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरों  में घिरता जा रहा है। एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि, सोशल साइट पर उसे हिजाब पहनाने की धमकी मिली है। पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी का जब विरोध हो रहा था, तब उसने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था, तभी से उसका विरोध किया जा रहा है। अब छात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिली है। मिली धमकी में कहा गया है कि उसे अगर यहां पर पढ़ना है तो यहां के तौर तरीकों से चलना होगा और जब एएमयू खुलेगा तो हम हिजाब पहनना सिखा देंगे।

‘पकिस्तान जाएं वहीं पर होता है ये’

बुलंदशहर की रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा के साध हुए बर्ताव पर  राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कार्रवाई की मांग की और साथ ही साथ शकुंतला भारती (पूर्व मेयर, बीजेपी) ने भी गिरफ्तारी की मांग की। मामले पर अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने वाले छात्र को पाकिस्तान जाने की चेतावनी दी है। पूर्व मेयर ने कहा कि पाक में ऐसा होता है। इसलिए वह वहीं जाकर यह सब करे। भारत में ऐसा नहीं होने देंगे। शकुंतला भारती ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है। वहां पर यदि ऐसी घटना हो रही है तो इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है। छात्र की अति शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। एसपी क्राइम अरङ्क्षवद कुमार ने सीओ तृतीय को जांच के आदेश दिए। सीओ ने बताया कि, सिविल लाइंस थाने में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र राहबर दानिश के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस तरह से दिन प्रतिदिन देश में हिजाब का मामला सामने आ रहा है। पूरे मामले को देखते हुए ऐसा लगता है आजकल कई विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version