रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध दौरान संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ प्रस्ताव में गैरहाजिर होकर भारत एक तरह से लगातार अप्रत्यक्ष रूप से अपने सबसे पुराने दोस्त को समर्थन दे रहा है। इस बात से जाहिर है कि अमेरिका (America) और सीनेटर भारत के साथ अपनी नई दोस्ती को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती के लिए अमेरिका भारत के लोगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता है।

साउथ एशिया, नियरेस्ट, सेंट्रल एशिया और आतंकवाद रोधी सीनेट फॉरेन रिलेशंस उपसमिति के अध्यक्ष सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा कि “अमेरिका (America) भारत संबंध यकीनन कभी मजबूत नहीं रहे। संयुक्त राष्ट्र राज्य अमेरिका हमारी बढ़ती दोस्ती के लिए भारत के लोगों और प्रधानमंत्री मोदी का आभारी है।” मर्सी का कहना है कि भारत और अमेरिका के संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे जितने अब हो गए हैं भारत और अमेरिका के संबंध पर सीनेट में सुनवाई के दौरान मर्फी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध एक अच्छे कारण के लिए मजबूत होते दिख रहे।

यह भी पढ़े : UP Assembly Election 2022: जानिए सपा प्रमुख अखिलेश ने राशन के साथ और क्या क्या मुफ्त में देने का वादा किया ?

अब से 5 साल बाद भारत दुनिया की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा। भारत पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी छठी अर्थव्यवस्था है। पिछले साल दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था में भारत का नाम आया था। इसीलिए मर्फी ने कहा कि भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है। वैश्विक महामारी के दौरान भी भारत ने लोगों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध कराया। और पीपीई किट तथा टीको के प्रमुख उत्पादन के रूप में उभरकर सामने आया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। ‌

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version