कोरोना संकट के बीच इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में अलग नजारा देखने को मिलने वाला है। लाल किले पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ देशभर में कोरोना संकट के कारण स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर अलग तरह से तैयारी कि गई है। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा जाएगा। वही कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कम से कम लोगों को किसी भी जगह आयोजित होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होने की सलाह दी गई है। राजधानी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराने के लिए सुबह करीब 7.21 बजे जाएंगे। वही परेड के लिए औऱ सुरक्षा में भी वही जवान होंगे, जिनका कोरोना टेस्ट निगेटिव होगा. इस बार समारोह में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे.

पूरे देश में कोरोना बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा है। मरीजों की संख्या 20 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है। वही भारत पूरी दुनिय तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाला देश बन गया है। भारत में जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उससे निजात मिलता फिलहाल नही दिख रहा है। वैक्सीन को लेकर अभी भी इंतजार है। ऐसे में खुद की सुरक्षा यानी की सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है। यही कारण है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं। ताकि किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।

Share.
Exit mobile version