नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जश्न के रंग में नफरत की आग घोलने की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसके पहले स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नफरत फैलाने वाला ऑडियो वायरल करने की साजिश को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। यूपी पुलिस को स्वतंत्रता दिवस दिवस के रंग में भंग डालने की जानकारी मिलने के साथ ही, दिल्ली पुलिस को भी धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। इस कॉल में कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार राम मंदिर बनाने जा रही है, ऐसे में मोदी सरकार को 15 अगस्त को लाल किले पर झंडा फहराने से रोकना है. हालांकि पुलिस अब कॉल करने वालों की तलाश में जुट गई है।

दिल्ली पुलिस को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं वो कॉल दरसल वीओआईपी (VOIP) यानि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए आए जिसमें यह पता नहीं चलता है कि फोन कहां से, किस नंबर से आ रहा है, इसे ट्रैक करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में दिल्ली पुलिस साइबर एक्सपर्टस की मदद लेकर कॉल करने वालों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कॉल दूसरे देश से किए जा रहे हैं।

Share.
Exit mobile version