नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नासिक में 24 और विरार में ऑक्सिजन लीकेज से 11 लोगों की मौत के बाद राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। दरसल समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की ऑक्सिजन के लो प्रेसर के कारण जान चली गई है। जबकि 60 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

अस्पताल में हालात भयावह:
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सर गंगाराम हॉस्पिटल में ऑक्सिजन के लो प्रेशर कर कारण सभी मरीजों की मौत हुई है, वहीं अस्पताल के वेंटिलेटर और BiPAP मशीन ढंग से काम नही कर रहा है। अस्पताल के अंदर अब सिर्फ 2 घंटे का ऑक्सिजन स्टॉक बचा हुआ है, ऐसे में आने वाले समय में हालात और भयावह हो सकते हैं।

राजधानी दिल्ली में ऑक्सिजन की भारी कमी है, खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के अस्पताल ऑक्सिजन की समस्या से जूझ रहे हैं। केंद्र सरकार उनकी मदद करें, इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी एक भावुक वीडियो के जरिए, केंद्र सरकार से मदद की अपील की थी।

Share.
Exit mobile version