स्वर्णिम विजय पर्व के कार्यक्रम में आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का आखिरी वीडियो संदेश जारी किया गया। तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने आज के विशेष दिन के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड कराया था। जिसमें उन्होंने 1971 की जंग में जीत की बधाई दी थी. साथ ही इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी थी।

अपने आखिरी संदेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा था कि स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को हम विजय पर्व के तौर पर मना रहे हैं। मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

सीडीएस विजय पर्व के आयोजन की बात कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं, 12 से 14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि विजय पर्व अमर जवान ज्योति की लौ की छांव में आयोजित किया जा रहा है जो कि हमारे वीर शहीदों की याद में स्थापित की गई है। हम सभी देशवासियों को इस विजयपर्व के जश्न में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं। अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व। जय हिन्द…।

यह भी पढ़े :- जाति और धर्म को आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए : इंद्रेश कुमार

हेलिकॉप्टर क्रैश में बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 जवानों की मौत हो गई। वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version