हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के गांव बोगटुई में कई जगहों CCTV कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही डीएसपी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में यहां पुलिसवाले गांव की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बीरभूम जिले के बोगटुई में इस सप्ताह हुई हिंसा में आठ लोगों को ज़िंदा जला दिया गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बोगटुई पहुंच कर आगजनी में मारे गए लोगों के परिजनों के जख़्मों पर मुआवजे और सरकारी नौकरी के जरिए मरहम लगाने की कोशिश की थी। लेकिन ममता के भरोसे के बावजूद मिहिलाल, साजिना और उनकी ही तरह दूसरे लोगों के जख़्म अभी हरे हैं। उनका कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले बिना उनको चैन नहीं मिलेगा। गांववालों की ज़्यादातर मांगें ममता ने मान ली है। रही-सही कसर इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश देकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूरा कर दिया है।

गांव पहुंची CBI की टीम
सीबीआई की टीम शनिवार (आज) इस गांव में पहुंची। अदालत ने सीबीआई को इस घटना की जांच शीघ्र करने और सात अप्रैल तक प्राथमिक रिपोर्ट जमा करने को कहा है। इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय फॉरेंसिक की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर जले हुए मकानों के भीतर और आसपास से नमूने एकत्र किए। गांव के कुछ लोगों का आरोप था कि महिलाओं और बच्चों की हत्या कर उसके बाद घर में बंद कर आग लगा दी गई। नमूनों की जांच से यह बात पता चलेगी कि पहले हत्या की गई या फिर उन सबको ज़िदा जला दिया गया।

यह भी पढ़े: Delhi budget: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया: ‘अब लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी लोगो के घरों के चक्कर लगाते है”

आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी देने का एलान
ममता ने मौक़े पर पहुंचकर पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद के अलावा जले हुए मकानों की मरम्मत के लिए दो-दो लाख का चेक सौंपा। इसके अलावा उन्होंने दस परिवारों के एक-एक व्यक्ति को ग्रुप डी की सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया।

ममता ने कहा कि एक साल तक अस्थायी नौकरी होगी जिस दौरान हर महीने दस हजार रुपए मिलेंगे। उसके बाद इसे स्थायी कर दिया जाएगा। उन्होंने फौरन इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अनवारुल हुसैन को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और कुछ देर बाद ही तारापीठ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ममता के निर्देश पर ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया। ऐसे में ममता ने पीड़ितों की ज्यादातर मांगें पूरी कर दी थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version