बांदा में जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) श्वेता सिंह गौर की मौत के बाद वायरल हो रहे वीडियो में जिन जिनके किरदार सामने आ रहे हैं, वे सभी पुलिस के रडार में हैं। इनमें कई एक के नाम भी उजागर हुए हैं। घटना की जांच कर रही शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि ऐसे हरेक व्यक्ति से पूछताछ होगी। श्वेता की मौत के बाद ताबड़तोड़ जारी हुए वीडियो में कई नाम आए हैं। पुलिस ने इन सबको अपने जांच दायरे में शामिल कर लिया है। इन्हीं में कोई राजेश मामा नाम भी है। यह भी पता चला है कि श्वेता ने जिस दिन फांसी लगाई उसके पूर्व रात में दीपक सिंह के साथ घर में कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने दीपक के साथ शराब पी। इनमें कुछ लोग जसपुरा क्षेत्र के हैं। बताते हैं कि श्वेता के विरोध करने पर इन्हीं सबके सामने दीपक ने श्वेता को थप्पड़ जड़ दिया था।

क्या है वायरल ऑडियो में
बता दें कि वायरल ऑडियो में दीपक रूसी लड़कियों को सप्लाई करने वाले दलाल से कहता है, ‘मैं बांदा से आया हूं मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नम्बर दिया है। व्यवस्था करनी थी। आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा। रशियन या अफ्रीकन है? लड़की का फोटो और रेट भेज दीजिए तो हम सेलेक्ट कर लें।’

यह भी पढ़े: PM Modi Europe Visit: पीएम मोदी के जर्मनी की धरती पर उतरते ही गूंजा भारत माता की जय का नारा, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

दूसरे ऑडियो में कथित तौर पर दीपक कहता है, ‘मैं कैश पेमेंट करूंगा तो उधर से ब्रोकर कहता है लड़की सड़क के पार खड़ी है, आप ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए।’ एक अन्य बातचीत में दीपक कहता है, ‘एक रशियन लड़की भेजिएगा या 20 हजार रुपये में दो लड़कियां कर दीजिए एक रशियन और एक इंडियन। फिर 23 हजार रुपये में रशियन और मोरक्कन लड़की के लिए सौदा तय होता है।’ तीसरे ऑडियो में कथित तौर पर दीपक पूछता है, ‘रशियन लड़की है तो उधर से ब्रोकर बोलता है रशियन नहीं मोरक्कन है। तो दीपक बोलता है हम चार लोग हैं एक इंडियन भी कर दो। इस पर दोनों में काफी देर तक मोलभाव होता है।’ बातचीत में दीपक अपनी लोकेशन शेयर करते हुए कहता है कि हम लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके के एमजे इंटरनेशनल होटल में रुके हुए हैं, वहां आप दोनों लड़कियों को भेज दीजिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version