आज शाम साढ़े सात बजे के करीब दुनिया का सबसे उम्र दराज व्यक्ति अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएगा। अगर सबकुछ सही रहा तो दुनिया के बड़े रईसों में शामिल जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड रॉकेट और कैप्सूल की दूसरी उड़ान होगी। इस उड़ान में चार लोग जा रहे हैं। न्यू शेफर्ड रॉकेट और कैप्सूल की दूसरी उड़ान वेस्ट टेक्सास के वैन हॉर्न कस्बे में स्थित ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से होगी। स्थानीय समयानुसार यहां पर लॉन्च के समय सुबह के 9 बज रहे होंगे। भारतीय समयानुसार यह लॉन्च शाम को साढ़े सात बजे के आसपास होगी। लॉन्च से 90 मिनट पहले लाइव टेलिकास्ट शुरू हो जाएगी।

विलियम शैटनर अंतरिक्ष यात्रा करने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बनेंगे

जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने अपनी दूसरी लॉन्चिंग 20 जुलाई के बाद अब की है। यानी पूरे 12 हफ्ते बाद। पहले मिशन में जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीय नासा की सदस्य वॉली फंक और 18 वर्षीय युवा डच छात्र ओलिवर डैमेन थे। उस समय अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे बुजुर्ग महिला वॉली फंक बनी थी। लेकिन अब दूसरे मिशन में विलियम शैटनर अंतरिक्ष यात्रा करने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन जाएंगे। उनकी उम्र 90 वर्ष है।

यह भी पढ़े- नोएडा में कोरोना के बाद डेंगू का कहर, अस्पताल ने जारी किया अलर्ट

कौन है विलियम शैटनर?

90 साल के विलियम शैटनर एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट, घुड़सवार हैं। वो ये सारे काम करीब 60 वर्षों से कर रहे हैं। साल 1966 में उन्होंने टेलीविजन सीरीज स्टार ट्रेक में उन्होंने कैप्टन जेम्स टी कर्क का किरदार निभाया था। इसके बाद इस पर बनी फिल्म में भी उन्होंने कैप्टन कर्क का किरदार निभाया था। विलियम फिलहाल द हिस्ट्री चैनल पर आने वाले कार्यक्रम द अनएक्सप्लेन्ड के होस्ट और को-प्रोड्यूसर है।

11 मिनट की होगी उड़ान

न्यू शेफर्ड रॉकेट और कैप्सूल की दूसरी उड़ान कुल मिलाकर 11 मिनट की होगी। क्रू को अंतरिक्ष की सीमा तक पहुंचने के बाद चार मिनट तक भारहीनता महसूस होगी। इसके बाद न्यू शेफर्ड रॉकेट बूस्टर कैप्सूल से अलग हो जाएगा। रॉकेट बूस्टर धीरे-धीरे करके लॉन्च पैड से करीब 3 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित लैंडिंग साइट पर लौग आएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKTWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version