बिहार के मुज्जफरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। रविवार के दिन यहां बेला औद्योगिक इलाके में कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने के कारण से यहां 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, और साथ ही में बड़ी संख्या में लोग घ्याल भी हुए है।

आपको बता दे कि आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों के के भी घायल होने की सूचना है। मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ोतरी भी हो सकती है।

यह भी पढ़े :- रश्मिका मंदाना दिखी गॉर्जियस ब्लैक साड़ी में, ट्रोलर्स ने कहा प्रमोशन शुरू

जानकारी के मुताबिक बॉयलर फटने की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया। इस धमाके के कारण पास ही मौजूद कई अन्य कारखाने भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और इस घटना में मारे जाने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है।

बॉयलर फटने के समय फैक्ट्री में कितने लोग काम कर रहे थे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। फैक्ट्री में रहत और बचाव कार्य जारी है। आसपास के लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई। बॉयलर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि इससे खिड़की और दरवाजे तक हिल गए। यहां काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version