Ayodhya Ramleela: 90 की दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वही अदा वही ग्रेस और पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत भाग्यश्री आज भी जब नजर आती हैं तो अच्छी अच्छी हसीनाओं को मात दे देती हैं। अभी हाल ही में वो स्मार्ट जोड़ी रियलिटी शो में नजर आइ थीं। अब बहुत जल्द ही भाग्य श्री अपने फैंस को कुछ नया सरप्राइज देने वाली हैं।

दरअसल भाग्य श्री इस बार अयोध्या की रामलीला में मां शबरी का रोल निभाएंगी। रामलीला कमिटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक उर्फ बॉबी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि अयोध्या की रामलीला में इस बार मां शबरी का रोल जानी मानी अभिनेत्री भाग्यश्री करती नजर आएंगी।बॉबी ने बताया कि भाग्य श्री ने पिछले साल माता सीता का रोल निभाया था। वहीं इस वर्ष वो राम भक्त मां शबरी का रोल निभा रही हैं।

https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/controversies-of-90s-cinema-this-tridev-actress-had-to-leave-the-country-can-make-a-comeback/161843/

उन्होंने कहा की हमारे लिए इससे बड़ी खुशी को बात नहीं होगी कि इस बार और बड़े फिल्म स्टार भी नजर आयेंगे। जिसकी घोषणा हम जल्द ही करेंगे। उन्होंने बताया कि इस साल अयोध्या की रामलीला में मुख्य भूमिकाओं में जो फिल्म जगत की महान हस्तियां काम कर रही हैं वो निभाएंगी।

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला का आयोजन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा। अयोध्या की रामलीला को हर साल की तरह लाइव दिखाया जाएगा। इस साल अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण होगा जिसको लाइव दिखाया जाएगा।

https://www.dnpindiahindi.in/politics/maharashtra-news-aaditya-thackeray-made-a-big-statement-about-rebel-mlas-started-loyalty-journey/161375/

ये बड़ी हस्तियां भी रामलीला में आएंगे नजर

अयोध्या की रामलीला में सांसद मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे रवि किशन केवट विंदू दारा सिंह हनुमान, गजेंद्र चौहान राजा जनक, शुभम मलिक क्रिएटिव डायरेक्टर जनरल सेक्रेटरी, शहबाज खान रावण, राकेश बेदी, गुफी पेंटल नारद मुनि, गिरजा शंकर दशरथ, कपिल शर्मा शो की बुआ उपासना सिंह कैकई, दीक्षा रैना सीता, राहुल बुचड़ राम को भूमिका में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version