CAG Report: दिल्ली सरकार के नफा नुकसान पर सीएजी रिपोर्ट कल मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पेश की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार का कर्ज पिछले 4 सालों में 7 फ़ीसदी तक बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015-16 में कर्ज 32,497 रुपए करोड़ था। वहीं साल 2019-20 में 34,766 करोड रुपए हो गया इसका मतलब यह हुआ कि कर्ज में 2,268.93 करोड रुपए का इजाफा हुआ है। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार का रेवेन्यू सरप्लस 7,499 करोड़ रुपए रहा।

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

CAG की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, ‘CAG रिपोर्ट कह रही है कि दिल्ली में जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हैं तबसे दिल्ली सरकार फायदे में चल रही है। ये आम आदमी पार्टी सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है। इसी ईमानदारी ने हमारे विरोधियों की नींद उड़ा रखी हैं।

Also Read- Income Tax Raid: रिकॉर्ड खंगाल रही इनकम टैक्स की टीम, 10 ठिकानों पर मारा छापा

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में दिल्ली राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम को जो नुकसान हुआ, उसमें 99 फीसदी हिस्सेदारी DTC की थी। इसका अर्थ ये कि डीटीसी बस सर्विस दिल्ली सरकार के लिए ‘घाटे का सौदा’ साबित हो रही है। CAG रिपोर्ट में दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग पर निशाना भी साधा गया है। कहा गया है कि विभाग ने अबतक वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल नहीं बनाया है। जबकि 2002 में हॉस्टल के लिए जगह ली गई थी।

CAG रिपोर्ट में यह भी बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा की जाने वाली सब्सिडी पर खर्च बढ़ा है। जैसे 2015-16 में सब्सिडी पर दिल्ली सरकार 1,867.61 करोड़ खर्च करती थी। जो कि 2019-20 में बढ़कर 3,592.94 करोड़ हो गया। चार साल में यह 92.38 फीसदी बढ़ गया। वहीं 2018-19 के मुकाबले यह बढ़ोतरी 41.85 फीसदी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version