पंजाब के सीएम भगवंत मान जबसे सत्ता में आए हैं तभी से एक्शन में नजर आ रहे हैं। चुनाव से पहले जितने भी पंजाब की जनता से वादे किए गए थे, वो एक-एक करके पूरे किए जा रहे हैं। भगवान तमान ने पंजाब पुलिस को दी अपनी गारंटी पूरी कर दी है भगवान ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के 23000 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों को ऑनलाइन तरीके से संबोधित करते हुए घोषणा की।एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मादक पदार्थ आतंकवाद, अवैध खनन, भ्रष्टाचार के साथ साथ अपराधियों के खिलाफ कतई सहन नहीं करने और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस से राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिना किसी पूर्वाग्रह के कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।

पंजाब पुलिस के कल्याण के लिए एक दूसरे निर्णय में भगवंत मान ने इस वित्तीय वर्ष में पुलिस कल्याण कोष को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने की। घोषणा की पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पंजाब पुलिस को देश में सर्वश्रेष्ट बनाने के लिए अपने बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर ड्यूटी के दौरान अगर किसी पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है तो 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।दिल्ली सरकार भी ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी की मौत पर एक करोड़ रुपये का मुआवजा देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version