ओडिसा: कोरोना की दूसरी लहर देश के ज्यादातर हिस्सो में थमती जा रही है, संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है तो दूसरी तरफ ओडिशा में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड मामलें सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 12,852 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना मरीजों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. राज्य में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है।

ओडिसा में कोरोना कहर
ओडिसा में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 6,92,382 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 2484 हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य के अंदर कोरोना संक्रमित मरीज यानी की एक्टिव केस की संख्या 1,11,862 हो गई है.

ओडिसा में सबसे ज्यादा बदतर हालात खोरदा जिले में है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकी 1909 लोगों की यहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. वहीं कालाहांडी और सुदंरगढ़ ज़िलों में चार चार मौतें कोरोना के कारण हुई. अगुल और केंद्रपाड़ा में तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

Share.
Exit mobile version