देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान देश में 78 हजार से भी ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वही 1045 लोगों की इस भयानक महामारी के कारण जान चली गई है। भारत में अबतक 37,69,524 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। वही 8,01,282 एक्टिव केस हैं तथा 29,019,09 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वही अगर इस कतरनाक वायरस से मौत की बात करें तो आंकड़े बेहद डरावने हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में 66,333 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

वही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में 24 घंटे में 2509 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. अकेले दिल्ली में 1,79,569 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़े बेहद डरावने है क्योंकि पिछले 2 महीने में कोरोना का यह एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Share.
Exit mobile version