देश में कोरोना तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। देश के भीतर हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। अगर बात करें बीते 24 घंटे की तो कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले हैं। वहीं बात करें एक्टिव मरीजों की तो संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है। इसी बीच 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में ओमिक्रॉन के 6 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 हजार 41 मामले मिले हैं।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 34 लोगो ने अपनी जान गवाई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 30.64% दर्ज की गई। वहीं, 26,236 लोग रिकवर भी हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 92,273 हो गई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 238 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस बार नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 197 मामले पुणे शहर में मिले हैं। मुंबई में कोरोना के 11,317 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 22,073 लोग की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 84,352 है।

यह भी पढ़े :- दुबई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टला, 2 फ्लाइट आपस में टकराने से बची

आपको बता दे कि देश में एक्टिव केस की संख्या इस वक्त 14,17,820 हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं। इसके अलावा देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 6,041 हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version