देश में कोरोना अपने चरम पर है। एक तरफ कोरोना का रफ्तार बढ़ रहा ,है तो दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में रिकॉर्ड 62, 282 लोग कोरोना को मात देकर घर वापस लौट चुके हैं। यह अबतक का एक दिन में कोरोना से रिकवरी होने वालों का सर्वाधिक संख्या है। देश में अबतक कुल 21, 58, 946 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस दौरान रिकवरी रेट 74 फीसदी से अधिक रहा।

वहीं, पिछले 24 घंटें में 68 हजार 898 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29 लाख 05 हजार 823 हो गई है। पिछले 24 घंटें में 983 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 54 हजार 849 हो गई है।

देश भर में कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख, 92 हजार 028 हैं, वहीं अभी तक 21, 58, 946 लोग कोरोना को मात दें चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो 74.30 फीसदी है, तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 7.92 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.89 फीसदी हो गई है। ICMR के अनुसार देश में 20 अगस्त तक कुल 3, 34, 67, 237 नमूनों की कोरोना के लिए जांच की गई है, जिनमें से 8,05,985 नमूनों की जांच गुरुवार को ही की गई।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका 5, 745, 361 कोरोना केस के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है। तो वहीं ब्राजील 3, 505, 097 केस के साथ दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से 1, 77, 354 मौतें हुई है, तो ब्राजील में 1, 12, 423 मौतें हुई है।

Share.
Exit mobile version