जहां देश में अनलाॅक 2.0 कि घोषणा की गई वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं । देश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है । देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19148 नए केस सामने आए हैं । इससे भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,04,441 हो गई है । वहीं दूसरी ओर 3,59,860 कोरोना मरीज रिकवर हो कर घर जा चुके हैं और कोरोना वायरस से मृतकों कि संख्या बढ़ कर 17,834 हो गई है । सिर्फ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,75,000 के पार पहुंच गई है । वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां भी संख्या बढ़ कर 87,360 तक जा पहुंची है । दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । लेकिन इन सब में एक राहत कि बात यह है कि भारत का रिकवरी दर 50 प्रतिशत के पार है ।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज गृह मंत्री अमित शाह जी चार राज्यों यू.पी. के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ विडियो कान्फ्रेंस पर इस मामले में चर्चा करेंगे। इसके अलावा साथ ही इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी कि राज्यों में बढ़ रहे कोरोना वायरस पर कैसे नियंत्रण पाया जाए और प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़ाया जाए । कोरोना संक्रमण कि बढ़ते संख्या देख त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने 5 जुलाई को पूरे राज्य में 24 घंटे के लिए पूर्ण लाॅकडाउन कि घोषणा की है । कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा तथा बाहर निकलने पर मास्क पहनकर निकलना अथवा मुंह पर कपड़ा रखना अनिवार्य है । हाथों को बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से धोना है ।

Share.
Exit mobile version