पिछले कुछ दिनों से भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास आई है । दोनों देशों के बीच बॉर्डर को लेकर तनाव चल रही है । हालांकि इससे पहले दोनों देशों के बीच काफी अच्छे संबंध थे । मगर नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली भारत के विरूद्ध बयानबाज़ी कर रहे है जिसके बाद दोनों देशों के बीच अटकलें तेज हुई हैं । इसी वजह से विपक्षी दल के नेता उनसे पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं । इसलिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल के बीच विवाद काफी बढ़ता जा रहा है । ओली आज अपने देश को संबोधित करने वाले हैं । वे राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करने के लिए शीतल आवास गए थे ।

Ex Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal and present Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli

इसी बीच नेपाल सरकार ने संसद के बजट सत्र को रद्द कर दिया है । प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में बजट सेशन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है । नेपाल के राष्ट्रपति ने भी सेशन को स्थगित करने की अनुमति दे दी है । वहीं दूसरी तरफ कम्युनिस्ट पार्टी के बैठक में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली शामिल नहीं हुए। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल, माधव कुमार नेपाल, झलनाथ खनाल, और बामदेव गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे । कम्युनिस्ट पार्टी के बैठक में विभिन्न नेता ओली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं । एनसीपी की बुधवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में 17 सदस्यों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी ।

Share.
Exit mobile version