कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना का ग्राफ लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 लाख के पार जा चुका है। अगर हम रविवार की बात करें तो 62 हजार से ज्यादा मामले  सामने आए हैं। इसके साथ ही मौत के मामले में भी बड़ा उछाल आया है। रविवार को एक दिन में 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह दूसरी बार हुआ है जब देश में एक दिन में कोरोना महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे पहले की बात करें तो 22 जुलाई को कोरोना वायरस से 11 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना महामारी से अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का एक कारण देश में टेस्टों की संख्या में इजाफा भी है। ICMR के आकंड़ों के अनुसार 9 अगस्त को भारत में 4,77,023 टेस्ट हुए हैं इसी के साथ भारत में कोरोना के टेस्ट का आंकड़ा 2,45,83,558 पहुंच गया है।

कोरोना का कोहराम

रविवार को संक्रमितों की संख्या 62064
रविवार को मौत का आंकड़ा
1007
देश में कोरोना के कुल मामले22,15,075
देश में कोरोना से अबतक मौेतें
44,386
देश में कुल एक्टिव केस
6,34,945
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या
15,35,744

देश में कोरोना के आंकड़े

भारत में तेजी से कोरोना अपने पांव पसारते जा रहा है। बात सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली की करें तो कुल मामलों की संख्या 1,45,427 है, जिसमें से 1,30,587 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी तक 4,111 लोगों मे अपनी जान गंवा दी है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार जा चुका है और करीब 3 लाख 51 हजार लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 17,757 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 2,27,860 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 1,38,712 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि राज्य में अबतक 2,036 लोगों की मौत हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में 2,117 कोरोना के मामले सोमवार सुबह तक सामने आए हैं। जिसमें से 1,430 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। बात बिहार की करें तो अभी तक 79,290 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि 51,315 लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि राज्य में 4 सौ से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब आपको गोवा का आंकड़ा बताते हैं। जहां अभी तक 8,712 मामले सामने आ चुके हैं और 5,995 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हरियाणा में भी कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में सोमवार सुबह तक 41,635 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 34,781 लोग ठीक हो चुके हैं। देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो यहां 9,632 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 6,134 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अबतक 125 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार है। यहां अभी तक 1,22,609 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें से 72,650 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। दुनिया में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जल्द ही ये आंकड़ा 2 करोड़ पार कर जाएगा. वहीं दुनिया के 213 देशों में कोरोना से 7 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Share.
Exit mobile version