TRP को लेकर हो रहे खेल का जबसे मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है उसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामलें में अबतक कुल चार गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल भंडारी, बोमपेली राव मिस्त्री , शिरीष सतीश पट्टनशेट्टी और नारायण शर्मा है। इन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने इन आरोपियों को 13 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का फरमान सुनाया है।

गिरफ्तार आरोपियों पर इल्जाम है कि वो एक चैनल विशेष को देखने के लिए लोगों को बोलते थे। तथा विनय त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने विशाल भंडारी नाम के शख्स को 5 घरों में इंडिया टुडे चैनल को कम से कम 2 घंटे देखने के लिए कहा था। इसके तहत चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की गई थी।

पुलिस द्वार पेश किए गए रिमांड कॉपी के अनुसार, आरोपी नंबर 2 बोमपेली राव मिस्त्री ने पूछताछ में बताया की रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा को देखने के लिए शिरीष सतीश पट्टनशेट्टी और नारायण शर्मा उसे पैसे दिया करते थे. इसी जानकारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Share.
Exit mobile version