देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिन्हें देखते हुए कोरोना की वैक्सीन और कोरोना की रोक थाम के लिए काफी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच झारखंड में कोरोना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई हैं।झारखंड में कोरोना संक्रमण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हेमंत सरकार ने कई पाबंदियां लगायी है। इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और वे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिर्फ प्रशासनिक कार्य कर सकेंगे। झारखंड में में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5218 हो गई।

पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई, इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 5147 हो गई। कोरोना के केस सबसे अधिक 615 संक्रमित रांची में मिले हैं। राज्य  अगर कोरोना के टीकाकरण की अगर बात करें तो झारखंड में राज्य ने 3 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। सूबे में 3 करोड़ 52 हजार 1 सौ 83 डोज दिया जा चुका है। इसमें पहला डोज 1,86,81,412 और दूसरा डोज 1,13,70,771 है। भारत में अगर कोरोना के मामलों की अगर बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34,960,261 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें देश के इस राज्य में लगेगा लॉकडाउन

 वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 171,830 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 11,007 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, अब तक कुल 34,306,414 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version