भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मुहम्मद शमी की पत्नी एक फिर विवादों में है। दरसल उनकी पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट में याचिका डालकर अपनी बेटी के लिए सुरक्षा की मांगी की है। अदालत को हसीन जहां ने दलील दी है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर किये गए पोस्ट के बाद धमकी मिलने लगी थी। जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। इस उदासीनता को देखते हुए उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार हसीन जहां की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। इसके पहले उन्होंने कोलकाता के लाल बाजार स्ट्रीट के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। दरसल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास पर पूरे देश को बधाई दी थी। जिसके बाद वो कट्टरपंथीयो के निशाने पर आ गयी थी। और उन्हें धमकियां भी मिलने लगी थी।

इस पूरे मामले पर हसीन जहां ने बताया कि, ”पांच अगस्त को मैंने सोशल मीडिया के जरिए राम मंदिर के भूमिपूजन की बधाई मैंने समस्त हिंदू भाइयों-बहनों को दी थी. इसी वजह से कुछ कट्टरपंथी लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मेरे ऊपर कमेंट्स किए. मुझे और बलात्कार और रेप की भी धमकी दी गई. इसी के खिलाफ मैंने थाने में शिकायत की है. मैंने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.”

Share.
Exit mobile version