नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण लंबे समय से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो की सभी रुटों पर सर्विसेज शुरु कर दी गई है। बकायदा इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी की डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी कोरोना संकट घटने की बजाय और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुछ प्रोटोकॉल्स तैयार किए हैं। इन नियमों का पालन करना यात्रियों के लिए बेहद जरुरी होगा। अगर आप मेट्रो से सफर के लिए जाते हैं तो आपको मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने पर बिना थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन पर प्रवेश नही दिया जाएगा। मास्क पहनना जरुरी होगा, वही स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर पाएंगे। अगर कोई मेट्रो स्टेशन कंटेन्मेंट जोन में है तो उसे बंद रखा जाएगा।

डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा कि, ”एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सेवा फिर से शुरू होने के साथ, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुल गई हैं. सुबह 6 बजे सुबह से रात 11 बजे तक सेवाएं जारी रहेंगी. यात्रा करते समय दिशानिर्देशों का पालन करें.” कोरोना काल के दौरान मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे सुबह से रात 11 बजे तक संचालित होंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट लाइन भी आज से खोल दी गई है।

Share.
Exit mobile version