Delhi News: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों काफी उथलपुथल चल रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है। ऐसे में सिसोदिया ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

सिसोदिया ने किया बड़ा दावा

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा की तरफ से एक बड़ा ऑफर मिला है। इस संबंध में डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की ओर से उन्हें आप तोड़कर भाजपा में आने के लिए कहा गया है। सिसोदिया ने आगे कहा कि भाजपा ने उन्हें संदेश में कहा कि वह आप तोड़कर भाजपा में मिल जाए फिर सीबीआई और ईडी के सभी मामलों को बंद करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: आज किसानों की महापंचायत, घर से निकलने से पहले एक बार देख लें पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि

सिसोदिया ने अपने एक ट्वीट में कहा, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे।” सिसोदिया ने आगे कहा, “मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो।”

भाजपा सांसद ने किया पलटवार

भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि हम जातिधर्म की राजनीति नहीं करते। भाजपा सांसद ने कहा कि महाराणा प्रताप जी के वंशज दारू बेचने-भ्रष्टाचार का कारोबार नहीं करते। भाजपा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने अपने ट्वीट में कहा, “हम जातिधर्म की राजनीति नहीं करते और अब चोरी के आरोप में जेल जाना है तो जातिकार्ड खेलना शुरू,महाराणा प्रताप जी के वंशज दारू बेचने-भ्रष्टाचार का कारोबार नहीं करते, उन्होंने तो देशविरोधी ताकतों को खत्म किया था व आप सब देशविरोधी ताकतों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने में विश्वास रखते है।”

सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कथित आबकारी नीति को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। इस संबंध में सीबीआई ने उनपर एफआईआर भी दर्ज की है। वहीं, आप लगातार अपने नेता को बचाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: UPI: यूपीआई यूजर्स को बड़ी राहत! पेमेंट करने पर नहीं देना होगा चार्ज, जानिए सरकार ने क्या कहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version