Delhi Feroz Shah Kotla Fort: मस्जिद और मंदिर विवाद के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसने मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की चर्चा शुरू कर दी है। आपको बता दें, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला फोर्ट में नमाज पढ़ले वालों को अब 25 रुपये का टिकट लेकर ही नमाज पढ़ना होगा। जो टिकट नहीं लेगा वह नमाज नहीं पढ़ सकेगा।

इससे पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये टिकट देने की जरूरत नहीं होती थी, सिर्फ घूमने आने वाले लोगों के लिये ही टिकट लगा करती थी। फिरोजशाह कोटला फोर्ट मेंजुमे की नमाज पढ़ने के लिये काफी संख्या में यहां पर आते है, लेकिन जब से नमाज पढ़ने आने वालों को भी टिकट लेने ही होगा। जब से ये एलान किया गया है। तब से नमाज पढ़ने वालों की संख्या में काफी कमी आयी है। इसके साथ ही खबरें सामने आ रही हैं कि, मुस्लिम समाज इससे काफी नाराज है।

ये भी पढ़ें हैदराबाद में 4 और नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप, तेलंगाना महिला आयोग और राज्यपाल ने भी तलब की रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें, ये फरमान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से सुनाया गया है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, शुक्रवार के दिन यहां पर काफी संख्या में मुस्लिम नमाज पढ़ने आते थे, जिसके कारण इमारत के प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करन पड़ता था। इसके साथ ही एक खबर ये भी सामने आ रही है कि, ये फैसला इसलिये भी लिया गया है, क्योंकि लोगों का कहना था कि जब आम पर्यटक यहां पैसे देकर आ रहा है तो सिर्फ नमाज़ पढ़ने वालों को इससे छूट क्यों दी जाये, अगर वो नमाज़ पढ़ना चाहते है तो टिकट लेकर आएं और नमाज पढ़कर जाएं। इस फैसले से मुस्लिम समाज काफी गुस्सा है। पको बता दें, कोटला फोर्ट दिल्ली के सबसे पुराने किलों में से एक है। इस किले का आर्किटेक्चर सैलानियों को आकर्षित करता है। नमाज के लिए टिकट लिए जाने के एलान के बाद एक अलग ही तरह की बहस सोशल मीडिया पर चलने लगी है। इस पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version