सिकंदरा: सिकंदरा में आज परशुराम सेवा समिति की तरफ से सर्व समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पंडित शंभू पुजारी की मौत के मामले में न्याय की मांग की गई। वहीं सर्व समाज के लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. गोपाल मंदिर से निकाले गए कैंडल मार्च शुरु हुआ और फिर यह मार्च सिकंदरा गांव को पार करते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचा।

पंडित शंभू पुजारी को न्याय दो:
सर्व समाज के द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने न्याय की मांग की. इस दौरान लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की, इसमें समाज के कई क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोग शामिल थे.

कैंडल मार्च में कौन-कौन हुआ शामिल:
पंडित शंभू पुजारी के लिए न्याय की मांग करने वालों में दिनेश भोमिया, सतीश उपाध्याय, लेखपाल कसाना, हनुमान भोमिया, लक्की, जितेंद्र ,सचिन मिश्रा, दिनेश लाला जोशी, महावीर जैमन, महेश मिश्रा, रवि कुमार पालीवाल पंडित अरुण त्रिवेदी कमलेश तिवाडी आभानेरी, बबलू तिवारी, कपिल चौबे, दिनेश अगावली, शशिकांत शास्त्री, संदीप शर्मा, महावीर गुर्जर समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version