यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। राणा कपूर के लंदन स्थित एक फ्लैट को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अस्थाई रुप से अटैच कर दिया है। अटैच किए गए इस फ्लैट की कीमत लगभग 127 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बकायदा ईडी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। दरसल यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने 2017 में यह प्रॉपर्टी 93 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इस प्रॉपटी DOIT Creations Jersey Limited के नाम से खरीदी गई थी, इस कंपनी में राणा कपूर बेनिफिशियल मालिक हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PMLA के तहत की है। फिलहाल राणा कपूर की 2203 करोड़ रुपये की सपंत्ति अटैच की गई है। सिर्फ राणा कपूर ही नहीं इसके अलावा DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वधावन की संपत्तियां भी जब्त की गई है। यह 4,300 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनपर आरोप है की ये लोग करीब 4,300 करोड़ रुपये की अपराध की कमाई को गबन करने में शामिल थे।

Share.
Exit mobile version