यूं तो पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के लिए पहले से ही पूरी दुनिया में बदनाम है, लेकिन बार-बार वो अपनी हरकतों की वजह से खुद की किरकिरी करवाने से भी बाज नहीं आता। इस बार पाकिस्तान की किरकिरी भारत के दोस्त मालदीव ने किया है। दरसल पाकिस्तान SAARC देशों की बैठक अपने देश में आयोजित करवाना चाहता था, लेकिन मालदीव ने भारत के स्टैंड का साथ देकर पाकिस्तान की किरकिरी कर दी। मालदीव ने साफ कर दिया है की वो अपने क्षेत्रीय सहयोग के रुख पर कायम रहेगा। और अभी कोरोना वायरस की महामारी से निपटने की कोशिश की जा रही है। पूरी दुनिया इससे परेशान है। ऐसे में यह वक्त SAARC देशों की बैठक के लिए उचीत नही है। सही समय पर फैसला लिया जाएगा।

SAARC देशों की बैठक को लेकर SAARC काउंसिल की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई थी। इसी बैठक के दौरान पाकिस्तान हर बार की तरह अपनी अलग राग वाले तरीके पर आ गया। पाकिस्तान की इस हरकत को बाकी देशों ने भी नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन अंत में मालदीव ने अपने जवाब से पाकिस्तान को मुंह को बंद करवा दिया। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि “मालदीव को अभी नहीं लगता है कि यह समय पाकिस्तान के SAARC समिट की मेजबानी करने का नहीं है” बैठक में कई देशों ने माना कि अभी यह मौका नहीं है

Share.
Exit mobile version